mental health
mental health

Mental Health: इस तरह रखें अपनी मेंटल हेल्थ का ख्याल? नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

author
0 minutes, 4 seconds Read

Mental Health Awareness: दुनिया भर में मेंटल हेल्थ ( Mental Health) की समस्या हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) लगातार मेंटल हेल्थ को लेकर आंकड़ें जारी करता रहता है। मानसिक स्वास्थ्य यानी मेंटल हेल्थ की समस्याएं लोगों में काफी अधिक पाई जा रही है। भारत ही नहीं दुनिया के अधिकतर देश में रहने वाले लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं।

मेंटल हेल्थ (mental health) का रखें ख्याल

एक्सपर्ट्स की मानें तो इंसान के शरीर में पॉजिटिव एनर्जी का होना जरूरी है। इसके दम पर ही वह अपनी मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रख सकता है। सच्ची खुशी का अनुभव करने के लिए तन, मन और दिमाग, तीनों की संतुलित अवस्था में रहने की आवश्यकता पड़ती है। अगर ये तीनों चीजों पर आपने अपनी पकड़ बना ली तो फिर मेंटल हेल्थ जैसी समस्या आपसे कोसों दूर रहेगी।

डिप्रेशन (Depression) को हावी ना होने दें

आजकल की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि लोग छोटी-छोटी बातों पर ही डिप्रेशन में चले जाते हैं। खुद को डिप्रेशन में डालने से बचने की कोशिश करनी चाहिए। डिप्रेशन व्यक्ति के भावनात्मक, शारीरिक और व्यावहारिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। यह आपके दिल पर दबाव डालता है और आपके दिल को ओवरड्राइव मोड में जाने का कारण बन सकता है। डिप्रेशन की वजह से कई बार नशे की लत की ओर भी लोग खींचे चले जाते हैं।

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, राहुल-अय्यर की वापसी, चहल-धवन का कटा पत्ता

खुद को रखें बिजी (Busy)

मेंटल हेल्थ को फिट रखने का सबसे अच्छा तरीका खुद को बिजी रखना माना जाता है। नया सीखते रहने से दिमाग एक्टिव रहता है और मन को भी खुशी मिलती है। पने मन पसंद चीज के लिए समय निकाल कर उसे सीखने की कोशिश करनी चाहिए। मन को स्वस्थ रखने के लिए ऐसे लोगों के साथ समय बिताना भी जरूरी है। अकेलेपन में रहने के कारण भी मेंटल हेल्थ की समस्याएं देखने को मिल सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोज पीते हैं नारियल पानी, पहले जान लीजिए ये 9 नुकसान! जान लीजिए लहसुन के 7 फायदे, फिर रोज करेंगे सेवन विराट कोहली को मिलेगा डायमंड बैट, कीमत जानकर उड़ेंगे होश यू-ट्यूब से लाखों की कमाई, आलीशान जिंदगी के शौकीन एल्विश यादव 69 साल का WWE रेसलर, रचाएगा 25 साल छोटी लड़की से शादी