Raksha Bandhan 2023

Raksha Bandhan 2023: क्या है राखी का शुभ मुहूर्त? क्यों नहीं बांधते भद्रकाल में राखी?

author
0 minutes, 31 seconds Read

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन को भाई-बहन का एक पवित्र त्योहार (Raksha Bandhan 2023) माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि भद्रकाल में राखी नहीं बांधी जाए।

रक्षाबंधन पर किस वक्त बांधे राखी (Raksha Bandhan 2023)

पूर्णिमा की तिथि का आरंभ 30 अगस्त की सुबह 10 बजकर 59 मिनट से होगा, जो अगले दिन सुबह 7 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। इस दिन भद्रा सुबह 10 बजकर 59 मिनट से रात 9 बजकर 2 मिनट तक रहेगी। यानी भद्रा को टालकर रात 9 बजकर 2 मिनट से देर रात 12 बजकर 28 मिनट तक राखी बांधी जा सकती है।

Raksha Bandhan 2023

अति आवश्यकता में 30 अगस्त भद्रा प्रारम्भ के पूर्व प्रात: 06:09 से प्रात: 09:27 तक और सायं 05:32 से सायं 06:32 तक भी भाई की कलाई पर राखी बांधी जा सकती है। राखी बांधी जा सकती है।

रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat)

रक्षाबंधन भद्रा पूंछ – शाम 05:32 – शाम 06:32
रक्षाबंधन भद्रा मुख – शाम 06:32 – रात 08:11
रक्षाबंधन भद्रा का अंत समय – रात 09:02

31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 4 मिनट तक पूर्णिमा रहेगी। इसके बाद भाद्रपद मास शुरू होग। ऐसे में 30 अगस्त को ही रक्षाबंधन और सावन पूर्णिमा से जुड़े धर्म-कर्म करना ज्यादा शुभ होगा। 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 59 मिनट के बाद पूरे दिन पूर्णिमा रहेगी।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Wishes 2023: इस रक्षाबंधन भाई-बहन को भेजें ये प्यारे 300 मैसेज

धार्मिक ग्रंथ बताते हैं कि रक्षाबंधन के पर्व को भद्रा काल में नहीं मनाना चाहिए। भद्रा काल के दौरान राखी बंधना अशुभ होता है। पौराणिक कथा के अनुसार लंका के राजा रावण को उसकी बहन ने भद्रा काल में ही राखी बांधी थी, जिसके बाद भगवान राम के हाथों रावण का वध हुआ था।

Raksha Bandhan 2023 Wishes

आखिर कौन है भद्रा? (What is Bhadra?)

पाराणिक कथा के मुताबिक सूर्य देव की बेटी भद्रा का जन्म राक्षसों के विनाश के लिए हुआ था। भद्रा के जन्म के साथ ही पूरे ब्रह्मांड ने अपना स्वरूप बदलना शुरू कर दिया। जहां भी कोई शुभ कार्य, यज्ञ और संस्कार किए जा रहे थे, वहां अशुभ होने लगा। यही वजह है कि भद्रा काल में किसी भी शुभ कार्य को करने की अनुमति नहीं है, क्योंकि भद्रा का वास तीनों लोकों में होता है। साथ ही चंद्रम कर्क, सिंह, कुंभ और मीन राशि में होते हैं। इस अवधि में किया गया कोई भी कार्य सफल नहीं होता।

रक्षाबंधन को लेकर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs: Frequently Asked Questions)

Q.1 रक्षाबंधन कब है 2023 शुभ मुहूर्त?
उत्तर. हिंदू पंचाग के मुताबिक इस साल 30 अगस्त 2023 को रात 9 बजकर 1 मिनट से अगली सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त होगा।

Q.2 रक्षाबंधन का त्यौहार कब मनाते हैं?
उत्तर. रक्षा बंधन का त्यौहार हिंदू चंद्र कैलेंडर के श्रावण महीने में पूर्णिमा को मनाया जाता है।

Q.3 राखी किस हाथ में पहननी चाहिए?
उत्तर. राखी सिर्फ दाहिनी कलाई पर ही पहनी जाती है, क्योंकि दाहिना हिस्सा ही हमें सही रास्ता दिखाता है। यहां शरीर को नियंत्रित करने की क्षमता ज्यादा होती है।

Q.4 राखी की थाली में क्या क्या होना चाहिए?
उत्तर. राखी की थाली में रोली, चावल, दीपक और राखी का होना अनिवार्य है।

Q.5 रक्षाबंधन में पैर कौन छूता है?
उत्तर. रक्षाबंधन पर जब बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है, तो भाई अपनी बहन के पैर छूता है, अगर वो उससे छोटा हो। वहीं, अगर भाई बड़ा है, तो बहन उसके पैर छूती है।

Q.6 रक्षाबंधन पर बहन को क्या गिफ्ट दिया जा सकता है?
उत्तर. रक्षाबंधन के मौके पर आप बहन को चॉकलेट, मिठाई, जूलरी, कपड़े, किताब यानी अपने सामर्थ्य के हिसाब से कुछ भी भेंट में दे सकते हैं।

Q.7 क्या पति को राखी बांधी जा सकती है?
उत्तर. भले ही आधुनिक युग में ऐसा भी होने लगा है, लेकिन हिंदू परंपरा के अनुसार पत्नी को कभी भी पति को राखी नहीं बांधनी चाहिए।

raksha bandhan 2023, rakhi 2023,raksha purnima 2023, raksha bandhan 2023 date, raksha bandhan,rakhi, rakshabandhan 2023,rakshabandhan, when is raksha bandhan 2023, raksha bandhan 2023 muhurat time, रक्षाबंधन कब है, rakshabandhan kab hai, रक्षाबंधन कब है 2023, when is raksha bandhan in 2023, raksha bandhan drawing, purnima august 2023, raksha bandhan kab hai, when is raksha bandhan, happy raksha bandhan, raksha bandhan 2023 muhurat, rakhi muhurat 2023, raksha bandhan kab hai 2023, raksha bandhan date, rakshabandhan kab hai 2023, raksha bandhan 2023 date and time,raksha bandhan muhurat 2023

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोज पीते हैं नारियल पानी, पहले जान लीजिए ये 9 नुकसान! जान लीजिए लहसुन के 7 फायदे, फिर रोज करेंगे सेवन विराट कोहली को मिलेगा डायमंड बैट, कीमत जानकर उड़ेंगे होश यू-ट्यूब से लाखों की कमाई, आलीशान जिंदगी के शौकीन एल्विश यादव 69 साल का WWE रेसलर, रचाएगा 25 साल छोटी लड़की से शादी