बिग बॉस ओटीटी-2 जीतकर एल्विश यादव फेमस स्टार बन चुके हैं। उन्हें ट्राफी के साथ 25 लाख रुपये मिले।

बिग बॉस में एल्विश यादव बतौर वाइल्ड कार्ड इस शो को जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बने हैं।

एल्विश यादव कोई एक्टर नहीं, बल्कि एक यूट्यूबर हैं, जिनके एल्विश यादव व्लॉग्स और एल्विश यादव नाम से दो चैनल हैं।

एल्विश ने यू-ट्यूब करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ।

एल्विश यादव प्रतिमाह 10-15 लाख रुपये कमाते हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है।

मोटी कमाई के साथ एल्विश को महंगी कारों और बाइक का शौक है।

एल्विश के कार कलेक्शन को देखें, तो इसमें एक हुंडई और एक पोर्शे बॉक्सस्टर शामिल है। इसके अलावा उनके पास रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक है।

एल्विश गुड़गांव में आलीशान घर बनवा रहे हैं, जीसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।