Asia Cup 2023 India vs Pakistan
2 सितंबर को किसकी होगी जीत!

Asia Cup 2023 Ind vs Pak Prediction: भारत और पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी, 2 सितंबर को किसकी होगी जीत!

author
0 minutes, 23 seconds Read

Asia Cup 2023 India vs Pakistan Prediction: एशिया कप (Asia Cup 2023) का 16वां सीजन 30 अगस्त से शुरू किया जा चुका है, जिसमें पाकिस्तान मुल्तान में टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में नेपाल से मुकाबला खेल रही है। फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच का इंतजार है, जो 2 सितंबर को होने वाला है। क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पर उतरती है तो दुनियाभर के फैंस का ध्यान उन पर होता है।

एशिया कप (Asia Cup 2023) में तीन बार हो सकती है भिड़त

इस बार एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच कई मुकाबले होने की संभावना है। ऐसी उम्मीद है कि दोनों एशियाई दिग्गज एक ही टूर्नामेंट में एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं। एशिया कप 2023 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 2 सितंबर को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी।

Asia Cup 2023 India vs Pakistan Prediction
Asia Cup 2023 India vs Pakistan Prediction

एशिया कप (Asia Cup 2023) में ये टीम जीत सकती है मैच

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत और पाकिस्तान मुकाबले के विजेता की भविष्यवाणी की। उन्होंने दोनों टीमों की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे लिए पसंदीदा टीम को चुनना बहुत मुश्किल है। ये दोनों अच्छी टीमें हैं। पाकिस्तान एक अच्छी टीम है और निश्चित रूप से भारत में भी शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है जो अच्छा खेलेगा वह मुकाबला जीत जाएगा।

एशिया कप (Asia Cup 2023) जीतने की दावेदार भारत

जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड में अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके आने से भारतीय टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है। पूर्व भारतीय कोच मोहन लाल का मानना है कि भारत आगामी एशिया कप 2023 जीतने का प्रबल दावेदार है, लेकिन उन्होंने विश्व कप 2023 के लिए अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि टीम में कुछ सुधार की जरूरत है।

एशिया कप में भारत-पाक हेड टू हेड (IND vs PAK Head to Head)

भारत और पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप में 13 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेला है। 13 में से सात मैच में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान को 5 मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं दोनों टीमों के बीच खेला गया एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया।

Asia Cup 2023 India vs Pakistan Prediction
एशिया कप (Asia Cup 2023) जीतने की दावेदार भारत

वनडे में कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड (IND vs PAK Head to Head)

अगर वनडे मुकाबलों की बात करें तो भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम 132 वनडे मैच में एक-दूसरे से भिड़ चुकी है। यहां पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है। भारत को 55 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि पाकिस्तान ने 73 मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है।

हॉटस्टार (Hotstar) पर देख सकते हैं लाइव मैच

एशिया कप में होने वाले सभी मैच को डिज्नी+ हॉटस्टार पर फ्री में देखा जा सकता है। भारतीय यूजर्स के लिए हॉटस्टार एशिया कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में कर रही है। ऐसे में फैंस को अपनी जेब से एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Asia Cup 2023 schedule squad: 30 अगस्त से एशिय़ा कप का आगाज, जानें शेड्यूल, फॉर्मेट, मैच टाइमिंग, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान की टीम: अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान आघा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह, शाहीन अफरीदी।

एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। बैकअप: संजू सैमसन।

Asia Cup 2023 India vs Pakistan Prediction
एशिया कप (Asia Cup 2023) में तीन बार हो सकती है भिड़त

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (playing 11)

संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन (playing 11)

संभावित प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोज पीते हैं नारियल पानी, पहले जान लीजिए ये 9 नुकसान! जान लीजिए लहसुन के 7 फायदे, फिर रोज करेंगे सेवन विराट कोहली को मिलेगा डायमंड बैट, कीमत जानकर उड़ेंगे होश यू-ट्यूब से लाखों की कमाई, आलीशान जिंदगी के शौकीन एल्विश यादव 69 साल का WWE रेसलर, रचाएगा 25 साल छोटी लड़की से शादी