nz

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड में धाकड़ों की वापसी, यहां देखें पूरी टीम

author
0 minutes, 8 seconds Read

न्यूज़ीलैंड ने अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने टीम की घोषणा कर दी है। ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड की टीम में मौका दिया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

काइल जैमीसन के पास इस सीरीज में अपना फॉर्म वाप पाने का शानदार मौका होगा। वर्ल्ड कप से पहले अपनी फॉर्म और फिटनेस हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। दूसरी ओर, ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी से फैंस बेहद खुश हैं क्योंकि बीते कुछ दिनों में उनके वर्ल्ड कप टीम में ना खेलने की बातें हो रही थी लेकिन अब इन अटकलों पर भी विराम लग चुका है।

बोल्ट ने आखिरी बार सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला था। ऐसे में वो भी लगभग एक साल बाद वनडे फॉर्मैट में खेलते हुए दिखेंगे। जिस कीवी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है लगभग वही टीम हमें भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भी दिख सकती है। कीवी टीम का आईसीसी टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन लाजवाब रहा है ऐसे में इस बार भी वो कई टीमों के रास्ते का पत्थर बन सकते हैं और हो सकता है कि 2019 की ही तरह इस बार भी वो फाइनल तक पहुंच जाएं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, विल यंग।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोज पीते हैं नारियल पानी, पहले जान लीजिए ये 9 नुकसान! जान लीजिए लहसुन के 7 फायदे, फिर रोज करेंगे सेवन विराट कोहली को मिलेगा डायमंड बैट, कीमत जानकर उड़ेंगे होश यू-ट्यूब से लाखों की कमाई, आलीशान जिंदगी के शौकीन एल्विश यादव 69 साल का WWE रेसलर, रचाएगा 25 साल छोटी लड़की से शादी