Tenaliram Ki Kahaniyan
तेनालीराम और 'हीरों का सच'

Tenaliram Ki Kahaniyan: तेनालीराम और ‘हीरों का सच’

author
0 minutes, 21 seconds Read

Tenaliram Ki Kahaniyan: एक बार राजा कृष्णदेवराय (Krishnadevaraya) दरबार (court) में अपने मंत्रियों (ministers) के साथ बैठकर विचार विमर्श कर रहे थे। तभी अचानक दरबार (court) में एक आदमी आता है और वह जोर-जोर से चिल्लाकर कहता है कि महाराज मेरे साथ न्याय (Justice) कीजिए। मेरे साथ धोखा हुआ है, मुझे कुछ लोगों ने धोखा देने का काम किया है। ये सुनते ही महाराज ने उससे पूछा, तुम कौन हो? आखिर तुम्हारे साथ हुआ क्या है….

Tenaliram Ki Kahaniyan

महाराज के पास अकर उस व्यक्ति ने अपने साथ हुई आपबीती का जिक्र किया। उसने बताया कि अन्नदाता मेरा नाम नामदेव है। नामदेव ने कहा कि कल मैं अपने मालिक के साथ गांव की तरफ जा रहा था, तभी तेज धूप और गर्मी के कारण हम चलते-चलते थक गए और पास में एक मंदिर में जाकर विश्राम करने का सोचा। हम दोनों मंदिर की छाया में बैठकर सुस्ताने लगे।

Tenaliram Ki Kahaniyan
मंदिर में मिले दो चमकते हीरे

मंदिर में मिले दो चमकते हीरे (shining diamonds found in the temple)

नामदेव के मुताबिक मंदिर के पास उसे एक थैली पड़ी हुई मिली। इस लाल रंग के थैली को उसने उठा लिया। ये थैली मंदिर के कोने में पड़ी हुई थी। इस थैली को खोलने पर पता चला कि उसके अंदर बेर के आकार के दो हीरे चमक रहे थे। हीरे मंदिर में थे, लिहाजा उस पर वहां रहने वाले निवासियों का हक था। पर मेरे मालिक ने कहा कि ये बात किसी को बताना नहीं है, मैं अपने मालिक की बात को टाल नहीं सकता था और मैंने ऐसा ही किया।

मालिक ने हीरे देने से किया इनकार (owner refused to give the diamonds)

जब मैं और मेरे मालिक दोनों हवेली पहुंच गए तो उन्होंने वह थैली मुझसे ले ली और फिर मुझे उसका हिस्सा देने से इनकार कर दिया। अब मुझे इंसाफ चाहिए, मेरे साथ धोखा हुआ है। महाराज ने तुरंत अपने कोतवाल को भेजकर नामदेव के मालिक को महल में पेश होने का आदेश दिया। नामदेव के मालिक को जल्द ही राजा के सामने पेश किया गया। जिसके बाद उससे ऐसा करने के पीछे की वजह पूछी गई।

Tenaliram Ki Kahaniyan
मालिक ने हीरे देने से किया इनकार

मालिक ने नामदेव पर लगाया बड़ा आरोप (owner made a big allegation against Namdev)

दरबार में आते ही नामदेव के मालिक ने उस पर बड़ा आरोप लगा दिया। हीरों को लेकर उसने कहा कि महाराज ये बात सच है कि मंदिर में हीरे मिले थे लेकिन मैंने वो हीरे नामदेव को देकर उन्हें राजकोष में जमा करने को कहा था। जब वह वापस लौटा तो मैंने उससे राजकोष की रशीद मांगी तो वह आनाकानी करने लगा। मैंने जब इसे धमकाया तो ये आपके पास आकर मनगढ़त कहानी सुनाने लगा। इस बात को सुनकर महराज भी सोच में पड़ गए।

तीन नौकरों ने दी गवाही (Three servants testified)

महाराज ने नामदेव के मालिक से अपनी बात को साबित करने को कहा तो उसने अपने यहां काम करने वाले तीन नौकरों को दरबार में बुलवाया। इन तीनों ने ही नामदेव के खिलाफ गवाही दी और बताया कि मालिक ने नामदेव को हीरे दिए थे। इसके बाद दरबार में बैठे मंत्रियों से राजा ने बात की, सबका यही मानना था कि नामदेव झूठ बोल रहा है। इसके बाद तेनालीराम को दरबार में बुलाया गया और उससे सच और झूठ का पता लगाने को कहा गया।

Tenaliram Ki Kahaniyan
मालिक ने नामदेव पर लगाया बड़ा आरोप

तेनालीराम ने दिखाई चतुराई (Tenaliram showed cleverness)

तीनों नौकरों को तेनालीराम ने बुलाया और उनसे एक ही सवाल किया कि क्या उसने हीरे को देखा है। अगर देखा है तो उसका चित्र बनाकर बताए। तेनालीराम की ये बात सुनकर तीनों ही नौकरों की बोलती बंद हो गई। हीरे के रंग और आकार के बारे में पूछने पर तीनों में से कोई भी नौकर सही जवाब नहीं दे पाया। महाराज को देखकर अब तीनों घबरा गए और समझ गए कि अब सच बोलने में ही उनकी भलाई है।

इस तरह नामदेव को मिला इंसाफ (how Namdev got justice)

इसके बाद तीनों नौकर महाराज के पैरों को पकड़कर माफ़ी मांगने लगे। उन्होंने बाताया कि झूठ बोलने के लिए उनके मालिक ने उन पर दबाव बनाया था। महाराज ने तुरंत मालिक के घर की तालाशी के आदेश दे दिए। तालाशी लेने पर दोनों हीरे बरामद कर लिए गए। जिसके बाद महराज ने नामदेव को इंसाफ दिलाते हुए उसे दस हज़ार स्वर्ण मुद्राएं दिलाने का काम किया। इतना ही नहीं नामदेव के मालिक को बीस हज़ार स्वर्ण मुद्राएं जुर्माने के तौर पर भरनी पड़ी।

Tenaliram Ki Kahaniyan
तेनालीराम ने दिखाई चतुराई

Tenaliram Ki Kahaniyan: तेनालीराम और ‘स्वर्ण मूषक पुरस्कार’

निष्कर्ष

तेनालीराम की इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि सच की हमेशा जीत होती है। तेनालीराम की मदद से महाराज ने नामदेव के हक में फैसला सुनाया। इसलिए कहते हैं कि झूठ चाहे कितनी भी बलवान क्यों ना हो सच के सामने उसे झुकना ही पड़ता है।

Similar Posts

रोज पीते हैं नारियल पानी, पहले जान लीजिए ये 9 नुकसान! जान लीजिए लहसुन के 7 फायदे, फिर रोज करेंगे सेवन विराट कोहली को मिलेगा डायमंड बैट, कीमत जानकर उड़ेंगे होश यू-ट्यूब से लाखों की कमाई, आलीशान जिंदगी के शौकीन एल्विश यादव 69 साल का WWE रेसलर, रचाएगा 25 साल छोटी लड़की से शादी