Tenaliram Ki Kahaniyan
तेनालीराम और ‘बर्तनों के बच्चे’

Tenaliram Ki Kahaniyan: तेनालीराम और ‘बर्तनों के बच्चे’

author
0 minutes, 13 seconds Read

Tenaliram Ki Kahaniyan: कोटेश्वर राव हंपी (Koteswara Rao Hampi) का एक धनी और बेईमान जमींदार (rich and dishonest landlord) था। लोग उससे नफरत (Hate) करते थे क्योंकि वह बहुत अधिक ब्याज (Interest) लेता था और गरीबों (poor) से उनका धन हड़प (grab money) लिया करता था। उसकी बेईमानी (dishonest landlord) के किस्से तेनाली (Tenaliram) तक भी गए और उन्होंने उसे सबक सिखाने की ठान ली।

उन्हें गरीबों को सताने वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं थे। जब उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की जानकारी मिलती जो निर्धनों को सताता था तो वे उसे किसी न किसी उपाय से सबक अवश्य सिखाते थे। वे कोटेश्वर के पास गए और बोले, “मुझे खाना पकाने के लिए दो बड़े बर्तन चाहिए। मेरे घर में दावत है।” कोटेश्वर राव बोला, “ठीक है, पांच वराह किराया देना होगा।

Tenaliram Ki Kahaniyan
तेनालीराम की कहानियां

तेनालीराम की कहानियां (Tenaliram Ki Kahaniyan)

मैं बिना किराए के कोई सामान उधार नहीं देता। अगर दो दिन में वर्तन वापिस न किए तो यह किराया दुगना हो जाएगा और हर दूसरे दिन के हिसाब से बढ़ता ही जाएगा।” तेनाली उस व्यक्ति का लालच देख कर चकित रह गए परंतु उन्होंने कुछ नहीं कहा। उन्होंने बर्तनों का किराया दिया और बर्तन ले कर चले गये। दो दिन बाद, जब वे बर्तन वापिस करने आए तो उन दो बर्तनों के साथ, उनके जैसे दिखने वाले दो छोटे बर्तन भी लाए। उन्होंने वे भी कोटेश्वर को दे दिए।

उन्होंने कहा, “आपने जो बड़े बर्तन दिए थे, उन बर्तनों ने कल रात दो बच्चे दिए हैं। ये भी आप रख लीजिए।” “बर्तनों ने बच्चे दिए हैं!” पहले तो कोटेश्वर हैरान रह गया परंतु फिर उसने मुस्कुरा कर वे बर्तन रख लिए। उसने सोचा कि तेनाली कोई मूर्ख है, जो इस तरह अपने छोटे बर्तन भी उसे दे रहा है। कुछ ही समय बाद, तेनाली रमन दोबारा उसके पास बर्तन मांगने गए। और बोले, “इस बार मुझे ज्यादा बड़े बर्तन चाहिए क्योंकि शहर में बड़ी दावत है। उसके लिए सारी तैयारी करनी है।” उन्हें देख कर कोटेश्वर की बा खिल गई।

” अरे वाह! जनाब आप बर्तन लेने आए हैं। मुझे आपको सामान दे बहुत खुशी होगी। भला, आजकल आप जैसे ईमानदार लोग कहां मिलते हैं। आप तो पिछली बार मेरे बर्तनों के बच्चे भी दे गए थे वरना लोग तो नाम तक नहीं लेते और बर्तनों के बच्चों को अपने पास रख लेते हैं।” लालची कोटेश्वर उन्हें बड़ी खुशी से बर्तन देने को मान गया, इस तरह अब उसे और अधिक छोटे बर्तन मिल सकते थे।

Tenaliram Ki Kahaniyan
तेनालीराम की कहानियां

उसने कहा, “श्रीमान! आप इन बर्तनों को ले जाएं पर इनका ध्यान रखना क्योंकि ये बच्चे देने वाले हैं। मुझे पक्का यकीन है कि जब आप इन्हें दो दिन बाद लौटाने आएंगे तो इनके बच्चे भी इनके साथ होंगे। “तेनाली ने बर्तनों को बैलगाड़ी पर लादा और ले गए। दो दिन बीत गए, वे बर्तन देने नहीं आए। इस तरह दिन बीतते गए। कोटेश्वर रोज उनके आने की राह देखता पर तेनाली रमन बहुत दिन तक बर्तन वापिस करने नहीं आए।

एक दिन वह उनके घर पहुंच गया और बोला “ श्रीमान! आपने अभी तक मेरे बर्तन वापिस नहीं किए। वे कहां हैं?””ओह! आप आ गए। मैं आपको एक दुख भरी खबर देना चाहता हूँ। सारे बर्तन कल बच्चों को जन्म देते समय मर गए। अब मैं आपको उन्हें वापिस नही कर सकता।” तेनाली रमन ने बड़े दुख से कहा । “ये क्या बकवास है! बर्तन भी कभी बच्चे पैदा करते हैं। ऐसी बात कभी सुनी है!” बहस लड़ाई में बदल गई और मामला कृष्णदेव राय के दरबार में जा पहुंचा।

महाराज ने दोनों की बात सुनी। उन्होंने कहा, “कोटेश्वर ! तुम कह रहे हो कि बर्तन बच्चे पैदा नहीं करते इसलिए बच्चे पैदा करते हुए, मरने का सवाल ही नहीं पैदा होता। मैं तुमसे यह पूछना चाहता हूं कि जब पहले तेनाली ने तुम्हें छोटे बर्तन देते हुए कहा था कि वे बर्तनों के बच्चे हैं तो तब तुमने उन्हें क्यों रखा था?”

Tenaliram Ki Kahaniyan: तेनालीराम और ‘वासु की शांति’

कोटेश्वर राव अपनी ही बात के जाल में उलझ गया था। उसने शर्म से अपना सिर झुका लिया। तेनाली रमन ने लालची आदमी को ऐसा सबक दिया था, जो उसे कभी नहीं भूलने वाला था। वह चुपचाप वहां से चला गया। तेनाली रमन को बाद में लोगों ने बताया कि अब कोटेश्वर पहले जैसा बेईमान नहीं रहा था। वह धीरे-धीरे अपनी आदतें बदलने की कोशिश कर रहा था।

क्या सीख मिली (Moral of The story)

आम तौर पर दुनिया के दौलतमंदों और नामी-गिरामी लोगों को बहुत इज़्ज़तदार माना जाता है और उनकी खूब तारीफ की जाती है। लेकिन कोटेश्वर राव जैसे लोगों से हमेशा इंसान को सावधान रहने की जरूरत रहती है।

Similar Posts

रोज पीते हैं नारियल पानी, पहले जान लीजिए ये 9 नुकसान! जान लीजिए लहसुन के 7 फायदे, फिर रोज करेंगे सेवन विराट कोहली को मिलेगा डायमंड बैट, कीमत जानकर उड़ेंगे होश यू-ट्यूब से लाखों की कमाई, आलीशान जिंदगी के शौकीन एल्विश यादव 69 साल का WWE रेसलर, रचाएगा 25 साल छोटी लड़की से शादी